Tuesday, 23 August 2011

प्रकाश झा ये अच्छी तरह जानते है कि उन्हें फिल्म को कैसे हिट कराना है....फिर चाहे गंगाजल हो..या राजनीति...या फिर अब आरक्षण....वो जानते है जब तक फिल्म पर  विवाद ना हो.. तब तक फिल्म के हिट होने की कोई गारंटी नही होती...उन्होंने गंगाजल ऐसे विषय पर बनाई...जो पहले से  ही बहुचर्चित था...उसके बाद  राजनीति में रोल की डिमांड को दरकिनार कर  कैटरीना कैफ को लिया...जिसे सोनिया गाँधी से जोड़कर देखा गया और फिल्म बम्पर हिट हुई...अब आरक्षण जैसे ज्वलंत  मुद्दे को रीयल लाइफ से रील लाइफ में उतारा है..फिल्म के प्रोमो से लेकर संवाद तक सभी विवादों का कारण बनने लगे है...जो एक और बम्पर हिट की तरफ इशारा है....

No comments:

Post a Comment